बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को दो वोटर आईडी मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस कर 14 अगस्त तक जवाब मांगा है। आपको बता दें गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 182-बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या- 406 मतदाता सूची क्रमांक-757 ईपिक नंबर- AFS0853341 पर अंकित है।
इसके अलावा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र ईपिक नंबर- IAF3939337 में भी अंकित है। दो जगह ईपिक नंबर होने के चलते 14 अगस्त शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है। निर्वाचन निबंधन अधिकारी पटना ने पत्र जारी किया है। आपको बता दें रविवार को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी होने का दावा किया था।
वहीं इस मामले पर विजय सिन्हा ने बताया कि पहले उनका नाम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज था। 30 अप्रैल 2024 को उन्होंने लखीसराय विधानसभा में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया और उसी समय पटना के वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। लेकिन, किसी कारणवश चुनाव आयोग ने पटना से उनका नाम नहीं हटाया।
एसआईआर के दौरान जब चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की, तब उन्हें पता चला कि उनका नाम दो जगहों पर दर्ज है। इसके बाद उन्होंने 5 अगस्त को बीएलओ को आवेदन देकर पटना की सूची से नाम हटाने का अनुरोध किया। उन्होंने दोनों की रिसीविंग कॉपी भी पत्रकारों को दिखाई।
उपमुख्यमंत्री के दो वोटर आईडी मामले में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि विजय सिन्हा को तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है।
