मुंबई में दही हांडी में शामिल हुए गोविंदाओं में 30 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 15 डिस्चार्ज हो हुए और 15 का इलाज चल रहा है. इसके अलावा एक गोविंदा की मौत भी हुई है. दही हांडी की रस्सी बांधते समय गोविंदा की मौत हुई है. युवक दही हांडी की रस्सी बांधते समय नीचे जमीन पर गिर गया. गोविंदा की पहचान जगमोहन चौधरी के रूप में हुई है. इस घटना पर लोगों ने दुख जताया है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब कोई गोविंदा दही हांडी के दौरान हादसे का शिकार हुआ हो. हर कई गोविंदा गंभीर रुप से घायल हो जाते हैं.
महाराष्ट्र नगर मानखुर्द स्थित बाल गोविंदा पथक में हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार दही हांडी की रस्सी बांधते समय पथक का एक सदस्य नीचे गिर गया. घायल को तुरंत शताब्दी हॉस्पिटल, गोवंडी ले जाया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी थी, उसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था.
15 अस्पताल में चल रहा इलाज
मृतक की पहचान जगमोहन शिवकिरण चौधरी के रुप में हुई, जिसीक उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है. यह हादसा दही हांडी की तैयारियों के दौरान हुआ. इससे पहले मुंबई और ठाणे 5 गोविंदा जख्मी हुई थे, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. लेकिन अब गोविदाओं के जख्मी होने की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. सभी घायल गोविंदाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें 15 डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबिक अन्य 15 का इलाज चल रहा है.
रस्सी बांधने के दौरान जमीन पर गिरा
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब दही हांडी के दौरान इस तरह की घटनाएं हुई हो. इस पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन जगमोहन शिवकिरण चौधरी की मौत पर लोगों ने दुख जाता है. गोविंद दही हांडी की तैयारियों के दौरान रस्से बांधते समय अचानकर नीचे जमीन पर गिर गया और उसकी मौक पर ही मौत हो गई थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हुई थी. डॉक्टरों ने बताया कि गोविंदा को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.
