Apple ने एक बार फिर से चीन और अमेरिका के दबाव को नजरअंदाज करते हुए भारत में अपने iPhone के प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है. iPhone बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के पास अपने नए प्लांट में iPhone-17 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. यह फॉक्सकॉन का भारत में दूसरा बड़ा प्लांट है. पहले से ही कंपनी चेन्नई में iPhone-17 बना रही थी, लेकिन अब बेंगलुरु में भी इसका उत्पादन शुरू हो गया है.
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के देवनहल्ली में लगभग 2.8 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) का भारी निवेश करके अपना नया प्लांट स्थापित किया है. यहां iPhone-17 का उत्पादन अब छोटे पैमाने पर शुरू हो गया है. यह फॉक्सकॉन का चीन के बाहर दूसरा सबसे बड़ा कारखाना है. पहले से ही चेन्नई में एक बड़ा प्लांट होने के बाद बेंगलुरु में नए प्लांट का उद्घाटन Apple के भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना का हिस्सा है.
ट्रंप की धमकी बेअसर, Apple ने भारत में बढ़ाया प्रोडक्शन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिग्गज टेक कंपनी Apple से भारत में प्रोडक्शन बंद करने को कहा था. लेकिन कंपनी ने इसके उलट भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ा दिया है. कुछ महीने पहले, ट्रंप ने कतर यात्रा के दौरान Apple के सीईओ टिम कुक से इस बारे में बात की थी. ट्रंप ने कहा था, “कल टिम कुक के साथ मेरी थोड़ी समस्या हुई. कुक भारत में प्लांट बना रहे हैं और मैं नहीं चाहता कि Apple भारत में प्लांट बनाए.”
ट्रंप ने दावा किया कि इस बातचीत के बाद Apple अब अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा. उन्होंने यह भी कहा, “हमें भारत में आपके प्लांट बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. भारत अपना ख्याल रख सकता है.” लेकिन Apple ने ट्रंप की धमकी को बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया और भारत में अपना प्रोडक्शन और बढ़ा दिया.
भारत में बढ़ेगी iPhone की संख्या
Apple ने पहले ही यह घोषणा की है कि इस साल के अंत तक भारत में iPhone के उत्पादन को छह करोड़ यूनिट तक बढ़ाया जाएगा. पिछले साल कंपनी ने करीब 3.5 से 4 करोड़ iPhone बनाए थे, जो अब बढ़कर छह करोड़ तक पहुंचाने की योजना है. Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत से आयात किए जाएंगे, जो कि भारत के प्रोडक्शन हब बनने की दिशा में एक अहम कदम है.
