श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022-25 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित को लेकर प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. डॉ. ओमप्रकाश राय के निर्देशन में श्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कॉलेज के मुख्य गेट के समीप चेकिंग की व्यवस्था की गई थी।
इसके अतिरिक्त कॉलेज के अंदर खेल मैदान प्रवेश द्वार पर द्वितीय चेक पोस्ट बनाया गया था। इसके साथ साथ परीक्षा भवन के भी मुख्य द्वार पर सख्त चेकिंग की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गोयनका कॉलेज में कुल आठ कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें प्रथम पाली में भौतिक, गृहविज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, पाली में हिंदी, संगीत एवं द्वितीय जंतु विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गई।
माइकिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उनके स्थान तक पहुंचाने को लेकर भी निर्देश दिया जा रहा था। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं, जो पूरे परीक्षा के दौरान चिकित्सक की टीम मौजूद रहेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शर्मा के मुताबिक प्रथम पाली में 1653 में से 1626 परीक्षार्थी वही द्वितीय पाली में 780 में 771 परीक्षार्थी शामिल हुए।
