बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग हो गई। वहीं पहले फेज की वोटिंग के बाद अब सबकी नजर दूसरे चरण के मतदान पर हैं। वहीं दूसरे चरण के पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव की गहमागहमी के बीच केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा दी है।
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक, जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को ये सुरक्षा गृह मंत्रालय के आदेश के बाद प्रदान की गई है। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक विशेष टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप यादव की सुरक्षा जरूरतों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी।
कि, “आप देख रहे हैं कि बिहार में हालात कैसे हैं। एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। कोई नहीं जानता कि कब और कहां दुश्मन सामने आ जाए।” तेज प्रताप यादव चुनाव आयोग पहुंचे और पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराधों के बीच सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए।

