नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर शहर स्थित गौर कारागार के कैदियों ने मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे जेल ब्रेक किया। इसके बाद एक-एक कर 227 कैदी फरार हो गए। जिनमें 13 कैदी नेपाल से भारत मे प्रवेश करने के दौरान बॉर्डर पर एसएसबी,पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिनमें से एक बैरगनिया थाना में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी था। जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं अन्य 12 से पूछताछ कर आदेश के इंतजार में थाना में रखी हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि में नेपाल के रौतहट जिला के गौर कारागार के ब्रेक होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही एसएसबी 20 वी वाहिनी के जवानों के साथ बैरगनिया पुलिस इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाते हुए मुख्य मार्ग के साथ पगडंडियों पर भी चौकसी बढ़ा दी। इसी दौरान मंगलवार की देर रात अलग-अलग जगह से नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करते हुए कुछ लोग दिखें। एसएसबी व पुलिस ने उन्हें रोका जांच के दौरान पता चला कि वे गौर जेल से भागे हुए है। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि पकड़े गए विवेक मिश्रा बैरगनिया थाना के एक हत्याकांड का फरारअभियुक्त है, जिसे सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। जबकि 12 कैदी को हिरासत में रखा गया है जिन्हें वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश के बाद अग्रेतर करवाई की जा सकेगी,हालांकि सूत्र बताते है कि पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी 12 कैदी को नेपाल पुलिस,सेना को सुपुर्द करेगी।
