सीतामढ़ी, 24 अक्तूबर 2025: लोक आस्था के महापर्व छठ को शांति, सौहार्द और सुरक्षा के माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में परिचर्चा भवन में आयोजित बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण एवं जनसुविधा के मद्देनजर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन सहित सभी वरीय जिला एवं अनुमंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25 अक्तूबर को ‘नहाए-खाए’ के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ होगा। 26 अक्तूबर को खरना, 27 अक्तूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्तूबर को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ पर्व संपन्न होगा। प्रशासन ने इससे पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
बैठक में सभी सेक्टर दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, नगर आयुक्त, बीडीओ, सीडीपीओ, स्वास्थ्य, अग्निशमन और नगर निकायों के पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, सोशल मीडिया पर सतर्कता बढ़ाने और उत्तेजक या आपत्तिजनक टिप्पणियों पर त्वरित कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
प्रशासन ने बताया है कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां लाल झंडे लगाए जाएंगे। अधिक भीड़ वाले घाटों पर बैरकेडिंग, वीडियो ग्राफी, वॉच टावर, चेंजिंग रूम और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दलदली या खतरनाक घाटों को चिह्नित कर अग्रेतर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। प्रत्येक घाट पर प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स, गोताखोर, नाव, नाविक और लाइफ जैकेट की व्यवस्था की जाएगी।
सभी बीडीओ को यह भी निर्देशित किया गया है कि छठ घाटों पर आपदा प्रबंधन से प्रशिक्षित वॉलिंटियरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। वहीं, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि भीड़ पर नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके।
यातायात और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं। मुख्य घाटों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। एंबुलेंस की पर्याप्त संख्या में तैनाती, मेडिकल टीम की ड्यूटी और अस्पतालों को 24 घंटे ऑन-रोस्टर तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बिजली विभाग को खुले तारों के प्रयोग पर रोक लगाने तथा कवर्ड वायर उपयोग करने का आदेश दिया है।
मद्य निषेध विभाग को निर्देश दिया गया है कि पूरे जिले में शराबबंदी कानून का पूरी तरह पालन कराया जाए और बिना अनुज्ञप्ति के पटाखा दुकान संचालन पर रोक लगाई जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने एकमत से कहा कि प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुगमता, सुरक्षा और शांति का माहौल उपलब्ध कराना है ताकि छठ पूजा 2025 हर स्तर पर सौहार्दपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।

