डुमरा प्रखंड के सिमरा में स्थित पुलिस लाइन की तस्वीर अब पूरी तरह बदलने जा रही है। बिहार पुलिस के आधुनिकीकरण अभियान के तहत जिले की पुलिस लाइन का व्यापक मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। इस मेगा मेकओवर योजना के अंतर्गत पुलिस लाइन को 14 मूलभूत और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे पुलिस कर्मियों को बेहतर आवास, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं मिल सकेंगी।
मौजूदा व्यवस्थाओं का गहन आकलन कर जिन स्थानों पर कमियां पाई जाएंगी, वहां प्राथमिकता के आधार पर सुधार कार्य किए जाएंगे। पुलिस लाइन में हथियारखाना, सरकारी संपत्ति भंडार, मेस सह भोजनालय हॉल, ड्राई कैंटीन, बैरक, फैमिली क्वार्टर, मनोरंजन कक्ष और पालनाघर जैसी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित किया जाएगा। इससे पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल मिलेगा। जानकारी के अनुसार राज्य में हाल के वर्षों में निर्मित 18 नई पुलिस लाइनों में अधिकांश सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। वहीं, पुरानी 32 पुलिस लाइनों को आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित करने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। सिमरा स्थित पुलिस लाइन भी इसी योजना के तहत शामिल है, जहां चरणबद्ध तरीके से सुधार कार्य होंगे।
शारीरिक प्रशिक्षण और फिटनेस को बढ़ावा देने पर भी रहेगा विशेष ध्यान इसके साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण और फिटनेस को बढ़ावा देने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। पुलिस लाइन परिसर में पीटी नर्सरी, ड्रिल नर्सरी, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, ऑब्सटैकल कोर्स, मिनी स्टेडियम सह प्लेग्राउंड और ओपन जिम जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं विकसित की जाएंगी। अधिकारियों का मानना है कि फिट और प्रशिक्षित पुलिस बल ही चुनौतियों का बेहतर सामना कर सकता है।
जिले से मूल्यांकन रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी दी गई है। भेजी गई रिपोर्ट में सभी जगहों को चिन्हित किया गया है। इस व्यवस्था से पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और कार्यक्षमता में इजाफा होगा। – अमित रंजन, एसपी

