सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के मदनपुर में गांव में चोरों ने एक ही साथ पांच घरों में हाथ साफ किया। घरों से नकद समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। इससे गांव में दहशत का माहौल है। इस बावत पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ डुमरा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि 29 मई की रात सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे से दो बजे के बीच चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित मुकेश पासवान ने बताया कि चोरों ने उसके घर में घुसकर एक एलसीडी टीवी, सोने का टिका, हाथ का ब्रेसलेट, नाक की बाली और चार हनुमानी लॉकेट समेत लगभग 1.5 लाख रुपये मूल्य का जेवरात व अन्य सामान चुरा ले गए।
वहीं दूसरी घटना मु. संजीरा देवी के घर में हुई, इनके अनुसार चोरों ने चांदी की पायल, सिकड़ी, नथिया समेत करीब 40 हजार रुपये के गहने चुरा लिए। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने खिड़की टूटी हुई पाई और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। राजेश कुमार के अनुसार, चोरों ने उनके घर से एक मोबाइल और नकद 20 हजार रुपये चोरी कर लिया गया है। कमल राम की पत्नी कल्याण देवी ने बताया कि उसके घर से भी चोर एक मोबाइल लेकर फरार हो गए।
वहीं, रामहृदय राम की पत्नी नीलम देवी के अनुसार उनके घर से चोरों ने नाक की बाली और पांच हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने गांव के चौकीदार मोती पासवान को बुलाकर मामले की सूचना दी। इसके बाद डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों ने सभी घरों के दरवाजे व खिड़कियां तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सामान बिखेड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने थाना से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए रात में गश्ती तेज करने की अपील की है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर की जा रही है।
