बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में एक विवाहिता की अपने ही पति ने भाभी के साथ मिलकर क्रूर हत्या कर दी। अवैध संबंधों का विरोध करने पर पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर गला घोंट दिया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई और मृतिका के दो मासूम बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। आरोपी पति लालू यादव और उसका परिवार फरार है, पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।
शादी के कुछ दिनों बाद ही अवैध संबंध और दहेज की मांग
मृतिका की 2008 में हिंदू रीति-रिवाज से चमनपुरा गांव के लालू यादव से धूमधाम से शादी हुई थी। मृतिका के भाई अमोद कुमार ने बताया, “शादी के महज कुछ दिनों बाद ही लालू का अपनी भाभी से अफेयर शुरू हो गया। पत्नी के विरोध पर वह उसे प्रताड़ित करने लगा और दहेज की मांग करने लगा। हम दहेज देने में असमर्थ नहीं थे, लेकिन उसकी क्रूरता रुकने का नाम नहीं ले रही थी।”
पीट-पीटकर अधमरा किया, फिर गला घोंटकर दी मौत
देर रात विवाद इतना बढ़ गया कि लालू यादव ने भाभी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विवाहिता को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जब इससे मन नहीं भरा तो गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतिका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनका भविष्य अब अनिश्चित है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में विलाप मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
पुलिस का दावा: जल्द गिरफ्तारी, शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपा
गोह थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पति और पूरा परिवार फरार हो चुका था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया। जांच जारी है, दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने घरों पर छापेमारी तेज कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की है।
यह घटना घरेलू हिंसा, अवैध संबंधों और दहेज लोभ की काली सच्चाई को उजागर करती है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।

