सीतामढ़ी में नेपाल से छोड़े गए पानी ने सोमवार को सुरसंड प्रखंड में कहर बरपाया। भिट्ठा गांव के पास रातों नदी के तेज बहाव से दिवारी मतौना मुख्य सड़क का करीब 25 फीट हिस्सा बह गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी यह सड़क भिट्ठा, सीमियाही, दिवारी मतौना समेत चार-पांच गांवों को जोड़ती थी।
जलस्तर बढ़ाने से कुछ ही घंटों में सड़क कटी
शाम 5 बजे जलस्तर अचानक बढ़ा और कुछ ही घंटों में सड़क कट गई। नतीजा—गांवों का बाहरी संपर्क पूरी तरह ठप। करीब 200 घर बाढ़ के पानी से घिरे हैं, कई में पानी घुस चुका है। लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। कुछ नाव व ट्रैक्टर से सुरक्षित जगह पहुंच रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नेपाल से पानी छोड़े जाने की पूर्व सूचना नहीं मिली, जिससे लोग सतर्क नहीं हो पाए। फसलें भी बर्बाद हो रही हैं।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, राहत-बचाव कार्य शुरू
अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और राहत-बचाव कार्य शुरू करने की बात कही है। सड़क टूटने से राशन, दवा और अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने अस्थायी पुल या वैकल्पिक मार्ग की मांग की है, ताकि राहत सामग्री गांव तक पहुंच सके।
