सीतामढ़ी।जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र में सोमवार, 24 अगस्त 2025 को RAF (रैपिड एक्शन फ़ोर्स) द्वारा परिचायिकता अभ्यास किया गया। इस दौरान मेहसौल थाना पुलिस टीम भी RAF के साथ कदम से कदम मिलाकर जुड़ी।
संयुक्त अभ्यास के अंतर्गत सुरक्षा दस्ते ने रहमानिया मदरसा से राजोपट्टी शिव मंदिर तक फ्लैग मार्च निकाला। इस अभ्यास का मक़सद इलाके में सामुदायिक सौहार्द, शांति व्यवस्था और पुलिस-RAF तालमेल को मज़बूत करना बताया गया।
स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुलिस और RAF टीम का स्वागत किया और इस पहल को आपसी विश्वास व सहयोग बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास बताया। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि ऐसे अभ्यास से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था और मज़बूत होगी।
✍️ द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए लोकल सरोज राजा संवाददाता की रिपोर्ट
