बिहार की राजधानी पटना के एक थाने में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां शास्त्री नगर थाने के एक दरोगा ने फरियाद करने आई महिला से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली. इस संबंध में पीड़ित महिला ने विजिलेंस में शिकायत कर दी. इसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की इस कार्रवाई से महकमे में हडकंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक नूरजहां नामक महिला का शास्त्री थाने में एक मुकदमा था. इसी मामले में पैरवी के लिए महिला थाने पहुंची थी. जहां दरोगा अजीत कुमार ने मदद के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. पीड़िता ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो आरोपी दरोगा ने मदद करने से इंकार कर दिया. यही नहीं, मामले को और खराब करने की धमकी तक दे दी. परेशान होकर पीड़िता ने इस संबंध में विजिलेंस में शिकायत दे दी.
विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा
इसके बाद हरकत में आई विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया. इसी क्रम में पीड़िता को 50 हजार रुपये की रकम लेकर आरोपी के पास भेजा गया. वहां पहले से फरियादी के रूप में विजिलेंस के अधिकारी मौजूद थे. इधर, जैसे ही पीड़िता के हाथ से आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया. इसके बाद विजिलेंस टीम थाने से ही आरोपी को अरेस्ट कर अपने कार्यालय ले गई, जहां उससे पूछताछ हो रही है.
पहले भी आ चुके हैं मामले
विजिलेंस से मिले इनपुट के मुताबिक रिश्वत के मामले में दरोगा अजीत कुमार की गिरफ्तारी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राजधानी पटना के ही कई थानों में पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. इन सभी मामलों में विजिलेंस टीम ने आरोपियों के अपने ही थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इन मुकदमों की सुनवाई संबंधित अदालतों में चल रही है.
