बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में सोमवार को रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर अनोखा मामला सामने आया. एक चार बच्चों के पिता और तीन बच्चों की मां कोर्ट मैरिज करने पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों के साथ उनके ही परिवारवालों ने उन्हें चप्पल-जूते से पीटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास की है. जानकारी के मुताबिक शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव के रहने वाले दयाशंकर राम अपनी बेटी की शादी डालमियानगर की धर्मशिला देवी की बेटी से तय कर चुके थे. लेकिन शादी तय होने के बाद दयाशंकर और धर्मशिला के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया.
रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर मारपीट
बताया गया कि दोनों ने पहले ही मंदिर में शादी कर ली थी और अब कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे थे. जब इसकी जानकारी दोनों के परिवारों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंच गए और वहीं जमकर हंगामा हुआ. दोनों की चप्पलों से पिटाई की गई. पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता गया.
मामला पंचायती के लिए गांव पहुंचा
दयाशंकर राम की पहले दो पत्नियां गुजर चुकी हैं और उसके तीन बच्चे हैं. वहीं धर्मशिला देवी ने आरोप लगाया कि उसका पति सुनील राम उसे मारता-पीटता है, इसलिए वह दयाशंकर के साथ जीवन बिताना चाहती है. बाद में मामला पंचायती के लिए सभी को एक ऑटो में बैठाकर ले जाया गया.
